बदायूं, अगस्त 16 -- इस्लामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मौसमपुर में एक अकेली रह रही 70 वर्षीय दरोगा की मॉ च की गला रेतकर हत्या करव़ने वाले हिस्ट्रीशीटर आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से श्रद्धा के लूट गए कानों के कुंडल व तमंचा भी बरामद हुआ। मौसमपुर गांव निवासी 70 वर्षीय रातरानी पत्नी स्वर्गीय कुबेर सिंह अपने घर में अकेली रहती थीं। उनके पति की मौत लगभग चार वर्ष पहले हो चुकी थी। सोमवार 12 अगस्त रात वह अपने मकान के बरामदे में सोई थीं। सुबह देर तक दरवाजा न खुलने पर पड़ोसियों को शक हुआ। वे छत से झांककर देखने लगे तो रातरानी का शव खून से लथपथ बरामदे में पड़ा मिला। उनका गला तेजधार हथियार से रेत दिया गया था। सूचना मिलते ही गांव में दहशत फैल गई। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। हत्या की खबर पर इस्लामनगर पुलिस मौके पर पह...