गाज़ियाबाद, जुलाई 8 -- लोनी। अंकुर विहार थाना क्षेत्र में सोमवार शाम गली में गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में प्रॉपर्टी डीलर ने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली पुलिस के दरोगा और उसके दो साथियों की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। दरोगा अपने साथी के घर आया था। साथी की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। अल्वी नगर निवासी मुजाहिद के घर पर सोमवार शाम उनके मित्र पंकज सिंह और राशिद आए थे। पंकज सिंह दिल्ली के सरिता विहार थाने में दरोगा के पद पर तैनात हैं। मुजाहिद ने बताया कि शाम को तीनों खाना खा रहे थे। उस समय पड़ोस में रहने वाला प्रॉपर्टी डीलर इमरान, आरिफ और असलम अपने साथी के साथ उनके घर पहुंचा और गली में खड़ी गाड़ी हटाने को कहा। मुजाहिद ने बताया कि गाड़ी हटाते समय उन्होंने इमरान से गली में गाड़ी न खड़ी करने की बात कही। उस समय चारों वह...