सासाराम, मई 28 -- डेहरी, एक संवाददाता। डेहरी-नासरीगंज पथ पर आयरकोठा थाना क्षेत्र के अर्जुनबिगहा गेट के समीप बुधवार को एक 12 चक्का ट्रक ने साइकिल सवार एक युवक को पीछे से टक्कर मार दिया। युवक की सिर में गंभीर चोट लगी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। मृत युवक दरिहट निवासी 45 वर्षीय राजकिशोर भगत बताया जाता है। वहीं धक्का मारने वाला ट्रक को जब्त कर पुलिस ने चालक को गिरफ्तार की है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजने लगी। तभी ग्रामीण आक्रोशित हो गए। घटना स्थल के समीप सड़क को जाम कर दिया। ग्रामीण मृतक के परिजन को मुआवजे देने की मांग कर रहे थे। आंदोलित ग्रामीणों का कहना था कि सड़क पर वाहन अनियंत्रित रफ्तार से चल रहे हैं। कोई रोक-टोक करने वाला नहीं है। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। करीब एक घंटे...