अमरोहा, दिसम्बर 29 -- नेशनल हाईवे 24 पर गजरौला में दरियापुर बुजुर्ग गांव के रकबे में स्वास्थ्य विभाग ने ट्रॉमा सेंटर के लिए करीब एक एकड़ जमीन चिन्हित की है। इसमें 20 बेड के ट्रॉमा सेंटर के निर्माण के लिए करीब 11 करोड़ रुपये की डीपीआर बनाकर प्रस्ताव शासन को भेजा है। सब कुछ ठीक रहा तो जल्द स्थानीय स्तर पर ही ट्रॉमा सेंटर की सुविधा लोगों को मिल सकेगी। हादसे के बाद घायलों और गंभीर मरीजों की गोल्डन ऑवर में जान बचाई जा सकेगी। इलाज के लिए मुरादाबाद, मेरठ और दिल्ली के लिए रेफर नहीं करना पड़ेगा। जिले के लिए अच्छी खबर है। सड़क हादसों में घायल होने वाले लोगों को तुरंत इलाज मिलने की उम्मीद जगी है। इसके लिए गजरौला में नेशनल हाईवे से करीब 60 मीटर दूर उत्तर दिशा में दरियापुर बुजुर्ग गांव के रकबे में करीब एक एकड़ जमीन में 20 बेड के ट्रॉमा सेंटर के निर्माण ...