मुंगेर, जनवरी 23 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। पैक्स चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया गुरुवार को समाप्त हो गई। अंतिम दिन एक अध्यक्ष पद सहित कुल सात अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। दरियापुर-दो पंचायत में सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। रतैठा पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए बेबी देवी ने पर्चा भरा, जबकि सदस्य पद के लिए दो अभ्यर्थियों ने नामांकन किया। गोवड्डा पंचायत से सदस्य पद के लिए पांच लोगों ने नामांकन दाखिल किया। दरियापुर-दो पंचायत में नामांकन के अंतिम दिन किसी भी पद के लिए कोई नया पर्चा दाखिल नहीं हुआ। इस पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए मंटू पासवान ने अपने दस सदस्यों के साथ बुधवार को ही नामांकन कर दिया था, जिससे वहां निर्विरोध चयन सनिश्रित हो गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने ब...