बिजनौर, जनवरी 25 -- यूपी के बिजनौर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां गांव इनायतपुर में शुक्रवार शाम एक मां ने अपने दस वर्षीय बेटे को बचाने के लिए गुलदार से भिड़ गई। गन्ने की छिलाई के दौरान अचानक खेत में घुसे गुलदार ने जब बालक पर हमला बोला तो महिला ने साहस दिखाते हुए दरांती से गुलदार का डटकर सामना किया। इस पर गुलदार वहां से भाग गया। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। क्षेत्र में गुलदार की गतिविधियों को देखते हुए घटनास्थल के पास दो पिंजरे लगवाने की कार्रवाई शुरू कर दी। इनायतपुर गांव के रहने वाले सुरेंद्र सिंह की पत्नी कुसुम देवी शुक्रवार शाम अपने दस वर्षीय बेटे प्रिंस के साथ गांव के पास ही गन्ने की छिलाई करने गई थी। कुसुम देवी छिलाई कर रही थी और प्रिंस वहीं पास में बैठा हुआ था कि अचानक गन्ने के खेत से निकले गुलदार ने प्रिंस ...