जहानाबाद, मई 29 -- कुर्था, निज संवाददाता। स्वामी वासुदेवाचार्य अनुग्रह नारायण महाविद्यालय दरहेटा-लारी में शिक्षक संघ का चुनाव गुरुवार को हुआ। पूर्व अध्यक्ष डॉ रविन्द्र केशव व सचिव अरविन्द कुमार सिंह के सेवा निवृत होने के पश्चात सभी पद रिक्त हो गए थे। इसके कारण नये सिरे से चुनाव कराया गया। संघ के अध्यक्ष पद के लिए डॉ शिव कुमार रविदास, उपाध्यक्ष पद के लिए डॉ शादाब नवाज़, सचिव पद के लिए रवि रंजन, उप सचिव पद के लिए डॉ पूनम गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए डॉ अजय कुमार को सर्व सम्मति से चुना गया। नव निर्वाचित पदाधियों को शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने बधाई देते हुए कहा है की इनके चयन से संघ को एक मजबूती मिलेगी। चुनाव में महाविद्यालय के शिक्षकों ने उत्साह के साथ भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...