बलिया, अगस्त 31 -- सिकन्दरपुर। इलाके के कोथ गांव में स्थित मकान में घुसे चोर शनिवार की रात नगदी समेत लाखों रुपये मुल्य के कीमती सामान समेट ले गये। रात में ही परिवार के लोगों को इसकी जानकारी हो गयी। इसके बाद खलबली मच गयी। खबर मिलने के बाद से पुलिस तहकीकात करने में जुटी हुई है। गांव निवासी जयशंकर यादव बरामदे की कोठरी में तथा परिवार के अन्य लोग मकान के उपरी तल पर बने कमरों में सो रहे थे। इसी बीच किसी प्रकार दाखिल हुए चोर कोठरी और कमरों की कुंडी बाहर से बंद कर नगदी और अन्य सामान समेट ले गये। रात में एक किशोर लघुशंका करने जाने के लिए दरवाजा खोलने लगा तो वह बाहर से बंद मिला। इसके बाद उसने शोर मचाया तो अन्य लोग भी बाहर निकलने का प्रयास करने लगे तो उनके भी दरवाजे बाहर से बंद थे। परिवार के कुछ लोग दरवाजा तोड़कर बाहर निकले तथा शोर मचाया। इसके बाद ग्...