फिरोजाबाद, जुलाई 11 -- शिकोहाबाद क्षेत्र के नगला खंगर क्षेत्र के गांव नगला खुशल में बकरी को दरवाजे से निकालने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। पीड़ित ने दंपति के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मागेश पुत्र दुशासन निवासी नगला खुशल थाना नगला खंगर अपने पिता के साथ अपनी बकरी लेकर घर से बाहर बाड़े में बांधने जा रहा था। इसी दौरान जब बकरी सतीश पुत्र लज्जाराम के दरवाजे बाहर से निकल रही थी तभी पड़ोसी व उसकी पत्नी संगीता ने गाली गलौज कर दी। जब पिता पुत्र ने गाली गलौज का विरोध किया तो दंपति ने लाठी डंडे से हमला कर दिया। मारपीट की घटना में पिता पुत्र घायल हो गए। पिता पुत्र की चीख पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने किसी तरह से बीच बचाव किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...