पीलीभीत, जनवरी 19 -- जहानाबाद, संवाददाता। दरवाजे पर गाली देने का विरोध करने पर आरोपियों ने पहले महिला से मारपीट की। इसके बाद आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर परिवार के दो अन्य लोगों को भी घायल कर दिया। जहानाबाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम अड़ौली निवासी चंद्रसेन ने थाना जहानाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि 17 जनवरी को गांव के ही बाबू,ख्यालीराम,गुड्डू,राजेश्वरी उसके घर के दरवाजे पर आकर गाली गलौच करने लगे। दरवाजे पर बैठी उसके भाई की पत्नी पार्वती देवी ने गाली गलौच करने से मना किया तो आरोपियों ने लाठी,डंडों से उसकी पिटाई कर दी। वह जब भट्टे से वापस आया तो परिजनों ने उसके घटना की जानकारी हुई। इस पर उसने आरोपियों से विरोध किया तो आरोपियों ने उस पर धारदार हथियार से प्रहार कर दिय...