हाजीपुर, जून 11 -- जंदाहा संवाद सूत्र थाना के बहसी सैदपुर गांव स्थित एक पुलिसकर्मी के दरवाजे से अपाचे बाइक रात्रि में अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। इस मामले में बहसी सैदपुर निवासी आयुष कुमार ने अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया गया है कि उनके दरवाजे पर उनके चाचा अवनीश कुमार का अपाचे बाइक खड़ी थी। जिसे रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर गायब कर दी गई। बताया गया है कि उनके चाचा वर्तमान में मिजोरम पुलिस में एस पी के निजी सहायक के पद पर कार्यरत हैं तथा उनकी बाइक घर पर थी। जिसे अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर गायब कर दी गई। पुलिस मामले के अनुसंधान में लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...