शाहजहांपुर, मई 28 -- बंडा, संवाददाता। बंडा थाना क्षेत्र के गांव मूड़ा बैबहा में मंगलवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब दरवाजे के सामने लगे नल के मोटर में करंट आ जाने से पानी भर रही सात वर्षीय मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। करंट की चपेट में आकर बच्ची की मां और उसका तहेरा भाई भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए बंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव निवासी वीरपाल मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे उसकी बड़ी पुत्री पायल (7) रोज की तरह घर के सामने लगे नल पर पानी भरने गई थी। नल पर मोटर लगी हुई थी, जिसमें अचानक करंट दौड़ गया। जैसे ही पायल ने पानी भरने के लिए नल को छुआ, वह वहीं चिपक गई। शोर सुनकर पास में खेल रहा वीरपाल के भाई अजयपाल का नौ वर्षीय बेटा दीपक भागकर उसे बचाने पह...