पीलीभीत, सितम्बर 9 -- जहानाबाद। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम मुरसैना मदारी निवासी उजमा बेगम पत्नी तनवीर अली ने थाना जहानाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा कि सात सितंबर को सुबह 11 बजे उसका पड़ोसी आजम,वासिल,कासिद,कासिम उसके घर का दरवाजा जबरदस्ती बंद कराने के लिए लाठी,डंडे और धारदार हथियार लेकर घर में घुस आए। गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी सास सलमा बेगम पर लाठी,डंडे व धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने घायल का मेडीकल कराकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...