भभुआ, अक्टूबर 7 -- भभुआ। शहर के वार्ड एक स्थित रामपुर कालोनी में दरवाजा का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवर व नकद की चोरी कर ली गई। मामले में वार्ड एक के भंटा गद्दी की पत्नी जुलेखा खातून ने नगर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस किया है। आवेदन में सोने की चेन, कान का झुमका, मंगलसूत्र, पायजेब, तीन जोड़ी पायल, 1.40 लाख नकद की चोरी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई कर रही है। हि.प्र. बोलेरो और शराब संग आरोपित को दबोचा भभुआ। बेतरी में काली मंदिर के पास उत्पाद विभाग की पुलिस ने बोलेरो और उसमें रखी 120 लीटर शराब को अपने कब्जे में लेकर आरोपित को किया है। उत्पाद थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार 23 वर्षीय अरविंद कुमार मुजफ्फरपुर जिला के मुसहरी ब्लैक थाना क्षेत्र के धोबहा गांव निवासी मंगल साहनी का पुत्र है। जांच के दौरान उसे पकड़...