दरभंगा, जनवरी 7 -- दरभंगा। दरभंगा में रेल उद्योगों की स्थापना की उम्मीद जग गई है। सरकार की बेकार पड़ी खाली जमीन पर रेल उद्योगों की स्थापना की सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने पहल शुरू की है। इसके लिए उन्होंने मंगलवार को चेन्नई में रेल कोच फैक्ट्री का जायजा लिया। सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि दरभंगा सहित मिथिला क्षेत्र में सरकार की बेकार पड़ी हजारों एकड़ जमीन पर रेल कोच फैक्ट्री सहित अन्य रेलवे आधारित उद्योगों के लिए सभी संभावनाओं का आकलन किया जा रहा है। रेलवे अध्ययन दल की इस तरह से की जा रही गतिविधियों का शीघ्र ही साकारात्मक परिणाम निकलेगा। ये बातें उन्होंने रेलवे संबंधी स्थायी समिति के सदस्यों व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) का निरीक्षण करने के बाद कही। सांसद डॉ. ठाकुर ने वहां अधिकारियों के साथ रेलवे के विभिन्न...