दरभंगा, दिसम्बर 30 -- दरभंगा। कला संस्कृति एवं युवा विभाग के राज्य परामर्शदात्री सदस्य उज्ज्वल कुमार ने दरभंगा ग्रामीण विधायक ईश्व मंडल का उनके आवासीय कार्यालय में पहुंचक मिथिला की परंपरा के अनुरूप उनका अभिनंदन किया। उज्ज्वल कुमार ने कहा कि ईश्वर मंडल युवा, सामाजिक व राजनैतिक कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत हैं। क्षेत्र के छूटे हुए विकास कार्यों को वे पांच वर्षों में पूरा करेंगे। विधायक ने पूरी निष्ठा व आस्था के साथ नमो-नीतीश के विजन को धरातल पर लाने की प्रतिबद्धता दोहराई। इस अवसर पर मनीगाछी प्रखंड के मनरेगा पीओ आनंद प्रकाश सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...