समस्तीपुर, अक्टूबर 13 -- कल्याणपुर, एक संवाददाता। बागमती के जलस्तर में बढ़ोतरी होने एवं घर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने के कारण दरभंगा जिला के हायाघाट प्रखंड अंतर्गत घरारि गांव के करीब 150 से अधिक बाढ़ पीड़ित विस्थापित की जिंदगी गुजार रहे हैं। बाढ़ पीड़ित अपने मवेशी के साथ कल्याणपुर प्रखंड के खरसंड गांव स्थित सड़क एवं बगीचा में शरण लिए हुए हैं। वहीं सीरिनिया गांव के करीब 50 से अधिक बाढ़ पीड़ित अपने मवेशी के साथ खरसंड कटानि के नजदीक सड़क किनारे रह रहे हैं। सभी लोग खाने-पीने के समान और मवेशी लेकर ऊंचे जगह की खोज में अपने घर से निकले थे। अब इन मवेशियों का दूध आसपास के गांवों में बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। वही बाढ़ पीड़ित सीताराम यादव, रामबाबू यादव, अवध यादव, नरेश यादव एवं कैलाश यादव आदि लोगों ने बताया कि घर एवं सड़क पर बाढ़ का पानी फैल ज...