बहराइच, मई 29 -- बहराइच, संवाददाता। शहर स्थित सैय्यद सालार मसऊद गाजी दरगाह में गुरुवार को नौचंदी की पारम्परिक रस्म अदायगी आयोजित हुई। जायरीन का कमेटी सदर बकाउल्लाह, नायब सदर प्रभारी मैनेजर हाजी अलीमुलहक, सदस्य अधिवक्ता दिलशाद अहमद, गिरदावर हाजी अजमत उल्ला ने इस्तकबाल किया। दरगाह में आए जायरीन ने शहर की प्रसिद्ध अनारकली व चित्तौरा झील पर स्नान कर दरगाह पहुंच नौचंदी की रस्म अदायगी चादर व गुलपोशी कर की। दरगाह की अंदरूनी मस्जिद में मौलाना कारी अरशदुल कादरी ने गुरुवार भोर में फजिर की नमाज के बाद मुल्क में अमन, चैन व खुशहाली की दुआएं की। मौलाना मोइनुद्दीन कादरी ने कुरान ख्वानी कराई। गिरदावर हाजी अजमत उल्ला ने सदस्य मकसूद अहमद रायनी, अब्दुल रहमान बच्चे भारती, इलियास अहमद शब्बू, तनवीर, आरिफ आदि ने नौचंदी रस्म अदायगी को आए जायरीन को मदद की। जेठ मे...