सिद्धार्थ, जनवरी 15 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र में मिशन शक्ति टीम की पहल से बुधवार को एक परिवार टूटने से बच गया। पति-पत्नी के बीच लंबे समय से चले आ रहे पारिवारिक विवाद को पुलिस ने मध्यस्थता से सुलझा लिया, जिसके बाद दोनों साथ रहने के लिए राजी हो गए। थानाध्यक्ष त्रिलोकपुर चंद्रकांत पाण्डेय ने बताया कि क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी लक्ष्मी पत्नी रघुनाथ ने पति से चल रहे विवाद को लेकर मिशन शक्ति टीम को शिकायती प्रार्थना पत्र दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए मिशन शक्ति टीम ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर काउंसलिंग की। जांच व बातचीत के दौरान सामने आया कि लंबे समय से आपसी मनमुटाव व पारिवारिक तनाव से रिश्तों में खटास आ गई थी। मिशन शक्ति टीम ने दोनों की बातों को धैर्यपूर्वक सुनीं और उन्हें परिवार की अहमियत, आपसी संवाद और ...