बलिया, जनवरी 21 -- भीमपुरा। इलाके के बराइच निवासी समेंद्र कुमार की तहरीर पर पुलिस ने सतहवां निवासी ज्ञानप्रकाश यादव और उसकी पत्नी सुनीता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित का कहना है कि कुछ दिनों पहले फोन पर पति-पत्नी ने अपशब्द कहा था। हालांकि इस मामले में स्थानीय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो घटना से एससी-एसटी आयोग को अवगत कराया गया। आयोग के निर्देश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। एसओ अखिलेश चंद पांडेय का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...