चंदौली, अक्टूबर 7 -- पीडीडीयू नगर,संवाददाता। शहर के अग्रवाल सेवा संस्थान में बीते रविवार की देर रात समाजसेवी डॉ. विकास गर्ग की ओर से दमा पीड़ितों के लिए दवा वितरण शिविर लगाया गया। शिविर में शरद पूर्णिमा की चांदनी रात में 57 सौ लोगों ने खीर मिश्रित औषधि ग्रहण की। शिविर में देश के कोने-कोन से मरीज पहुंचे थे। मुख्य अतिथि नगर भाजपा विधायक रमेश जायसवाल ने कहा बीते 34 वर्षों से एक कथन नगर में चरितार्थ हो रहा है, जियो मगर दूसरों के लिए उक्त बाते सुरेश कुमार गर्ग ने कहीं थी। आज उनके पुत्र डॉ. विकास कुमार गर्ग ने इस विरासत संजोए कर रखा है। जन मानस के लिए हर वर्ष निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है। डॉ. विकास कुमार गर्ग ने कहा कि आयुर्वेद जीवन का विज्ञान है। यह भारत की एक प्राचीन और समग्र चिकित्सा पद्धति है। यह बीमारी को रोकने, बीमारी को ठीक कर...