नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- दिग्गज निवेशक मुकुल महावीर अग्रवाल ने प्रोटीन ई-गवर्नेंस टेक्नोलॉजीज पर दांव लगाया है। मुकुल अग्रवाल ने प्रोटीन ई-गवर्नेंस टेक्नोलॉजीज के शेयर खरीदे हैं। स्टॉक मार्केट के मशहूर इनवेस्टर रमेश दमानी का भी कंपनी पर दांव है। हालांकि, प्रोटीन ई-गवर्नेंस टेक्नोलॉजीज के शेयर पिछले कुछ समय से दबाव में हैं। इस साल अब तक कंपनी के शेयर करीब 55 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। वहीं, पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 39 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। मुकुल अग्रवाल के पास प्रोटीन ई-गवर्नेंस के 6 लाख से ज्यादा शेयरचालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक, मुकुल अग्रवाल के पास प्रोटीन ई-गवर्नेंस टेक्नोलॉजीज के 6 लाख से ज्यादा शेयर हैं। कंपनी में उनकी हिस्सेदारी करीब 1.5 पर्सेंट है। प्रोटीन ई-गवर्नेंस...