नई दिल्ली, अगस्त 20 -- Moto Buds Loop India Launch: दमदार साउंड वाला ईयरबड्स तलाश रहे हैं, तो बस कुछ दिन इंतजार कर लीजिए। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मोटोरोला के नए ईयरबड्स Moto Buds Loop भारतीय बाजार में लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। मोटोरोला ने अब भारत में मोटो बड्स लूप की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। कंपनी ने बताया कि इन्हें 28 अगस्त, 2025 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। Flipkart पर इसकी माइक्रोसाइट भी लाइव हो चुकी है, जहां इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स को टीज किया गया है। बता दें कि ईयरबड्स पहले ही वैश्विक स्तर पर लॉन्च हो चुके हैं। अपकमिंग ईयरबड्स में क्या-क्या खास होगा, चलिए जानते हैं...Moto Buds Loop की खासियतयूनिक लुक और वॉटर रेजिस्टेंट मोटोरोला मोटो बड्स लूप ईयरबड्स साउंड बाय बोस के साथ आते हैं, जिसमें 12 एमएम आयरनलेस ड्राइवर हैं ...