नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। 2 दिन पहले ही उन्होंने राजकोट में बड़ौदा के खिलाफ 101 गेंदों में 160 रनों की नाबाद जबरदस्त पारी खेली। लिस्ट ए क्रिकेट में ये उनकी पहली सेंचुरी है। विजय हजारे ट्रॉफी में अपने शुरुआती तीन मैचों में उन्होंने 153.5 की शानदार औसत से 307 रन ठोके हैं। हालांकि बुधवार को यूपी के चौथे मुकाबले में असम के खिलाफ जुरेल सिर्फ 17 रन ही बना सके। इस तरह उन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया के लिए वनडे टीम में भी अपनी जगह के लिए दावेदारी ठोक दी है। हालांकि जुरेल का कहना है कि वह इसके बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोचते। उनका फोकस कड़ी मेहनत करने पर होता है। एक हालिया इंटरव्यू में जुरेल ने कहा कि वह खुद के लिए बहुत सारे लक्ष्य नहीं बनाते, बल्कि उनका फोकस प्रॉसेस पर होता...