नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन को टीम में जगह की गारंटी मानी जाती है। शानदार प्रदर्शन यानी टीम में जगह पक्की होने की गारंटी। लेकिन संजू सैमसन शायद इसके अपवाद हैं। 2024 में वह टी20 इंटरनेशनल में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज थे। उसका इनाम ये मिला कि फुटबॉल बना दिए गए। ओपनिंग में सुपर हिट थे तो उन्हें पहले उससे हटाया गया। फिर कभी 4 पर कभी 5 पर, कभी 7 पर...बिल्कुल फुटबॉल की तरह नचाया गया। दमदार प्रदर्शन के बाद पहले ओपनिंग छिनी, फिर प्लेइंग XI से भी पत्ता कटने लगा और आगे अगर स्क्वाड से भी छुट्टी हो जाए तो हैरानी नहीं होगी। परफॉर्मेंस नहीं, 'कृपा' अटकने से उनका ये हाल हुआ। टीम मैनेजमेंट की 'कृपा' कहीं और बरस रही। किसी और पर बरस रही और इसलिए एक परफॉर्मर का करियर ही जैसे दांव पर लग गया है।दमदार प्रदर्शन संजू सैमसन 2024 में टीम...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.