मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 23 -- दमकल विभाग ने काले तेल के गोदाम मालिक को नोटिस भेजकर कुछ बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा है। सीएफओ ने नोटिस भेजकर कहा कि अगर दोबारा लापरवाही के कारण आग की घटना हुई तो उसके जिम्मेदार स्वंय गोदाम मालिक होगा। सोमवार को चरथावल रोड पर काले तेल के गोदाम में भयंकर आग लगी थी, जिसमे कई ड्रम विस्फोट के साथ फटे थे। सोमवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के चरथावल रोड पर काले तेल के गोदाम में भयंकर आग लगी थी। आग के विकराल रुप के कारण गोदाम में रखे तेल से भरे ड्रम एक के बाद एक फटने लगे। जिससे मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। दमकल व पेपर मिलों की 8 गाडियों ने मौके पर पहंुचकर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था। रिहाईशी इलाके में आग लगने से काफी देर तक लोग दहशत में रहे। सीएफओ अनुराग कुमार ने गोदाम मालिक को नोटिस भेजकर कई बिंदुओं पर...