नोएडा, दिसम्बर 31 -- नोएडा। दमकल विभाग को नववर्ष में बड़ी उम्मीदें हैं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि जिले में आठ फायर स्टेशन स्थायी भवनों में संचालित हैं। पांच फायर स्टेशन के लिए जमीन चिह्नित करने की तैयारी चल रही है। यह फायर स्टेशन दादरी, कासना, ईकोटेक-10 और दो स्टेशन जेवर में प्रस्तावित हैं। प्राधिकरण के अधिकारियों की ओर से जमीन प्रस्तावित हैं, जिन पर अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है। वहीं, 72 मीटर ऊंचाई तक आग बुझाने वाली हाईड्रोलिक प्लेटफॉर्म मिलने की उम्मीद है। इसके लिए प्रस्ताव भेज दिया है। नोएडा प्राधिकरण की ओर से मिले 40 करोड़ और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से मिले 30 करोड़ रुपये से फायर फाइटिंग उपकरण खरीदने के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...