अंकित चौधरी। देहरादून, सितम्बर 13 -- उत्तराखंड की नई भर्ती नियमावली इन दिनों युवाओं और सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रही है। इसकी वजह है कि अग्निशमन अधिकारी-द्वितीय पद के लिए तय किया गया ऐसा शारीरिक मानक, जिसे पूरा करने के लिए नया विश्व रिकॉर्ड बनाना पड़ेगा। गृह विभाग की ओर से 11 सितंबर को जारी नियमावली के अनुसार, पुरुषों को 65 किलो वजन उठाकर 900 मीटर की दौड़ महज एक मिनट में पूरी करनी होगी। अब जरा सोचिए, बिना वजन 800 मीटर की दौड़ का विश्व रिकॉर्ड एक मिनट 40.91 सेकंड है, जो केन्या के डेविड रुदिशा ने 2012 के ओलंपिक में बनाया था। ऐसे में 65 किलो वजन के साथ एक मिनट के भीतर 900 मीटर दौड़ने की शर्त आखिर कैसे पूरी हो सकती है।शर्त ऐसी कि हर कोई हैरान इसी नियमावली में दूसरे विभाग जैसे सिविल पुलिस, इंटेलिजेंस, पीएसी, डिप्टी जेलर और आबकारी निरीक्षक...