नई दिल्ली, अगस्त 25 -- भारत अमेरिका के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात से बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कहा है कि चाहें कितना भी दवाब आए पर इससे बाहर आने का रास्ता निकाल लिया जाएगा। उन्होंने लघु उद्यमियों, दुकानदारों, किसानों से कहा है कि उनका हित मोदी सरकार के लिए सर्वोपरी है। पीएम मोदी ने कहा, आज दुनिया में सभी आर्थिक स्वार्थ वाली राजनीति, सब कोई अपना करने में लगा है उसे हम भलिभांति देख रहे हैं। अहमदाबाद की इस धरती से, मैं अपने लघु उद्यमियों, छोटे दुकानदारों, किसानों, पशुपालकों से कहूंगा, मैं गांधी की धरती से बोल रहा हूं, मेरे देश के छोटे उद्यमी हों, किसान हों, पशुपालक हों, मोदी के लिए आपका हित सर्वोपरि है। मेरी सरकार छोटे उद्यमियों, किसानों, पशुपालकों का कभी अहित नहीं ह...