नई दिल्ली, अगस्त 5 -- देश के प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में मारुति सुजुकी बलेनो का दबदबा कायम है। इस सेगमेंट में इसकी डिमांड ना सिर्फ ज्यादा है, बल्कि हर महीने तेजी से बढ़ रही है। खासकर 6 एयरबैग की सेफ्टी और भारत NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलने के बाद इसकी बिक्री में इजाफा हुआ है। पिछले महीने यानी जुलाई 2025 में बलेनो की 12,600 यूनिट बिकीं। वहीं, टॉप-10 कारों की लिस्ट में ये 10वें नंबर पर रही। इस तरह सेगमेंट में इसने हुंडई i20, टोयोटा ग्लैंजा, टाटा अल्ट्रोज जैसे मॉडल को पीछे छोड़ दिया। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.70 लाख रुपए है। सबसे ज्यादा है। फाइनेंशियल ईयर 2025 के पहले 10 महीने के दौरान लोगों ने इस कार को जमकर खरीदा है। अप्रैल 2024 से जनवरी 2025 तक के 10 महीने के दौरान इसकी 1,39,324 यूनिट बिकी हैं। बलेनो का अपने सेगमें...