मेरठ, दिसम्बर 14 -- सरधना। दबथुवा गांव शुक्रवार रात गली में टेम्पो खड़ा करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष ने टेम्पो चालक पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। बीच बचाव में आई उसकी मामी को भी बेरहमी से पीटा और लोहे की रॉड मारकर घायल कर दिया। ग्रामीणों के आने पर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। कंकरखेड़ा निवासी मोनू पुत्र मदनपाल ने तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि वह टेम्पो चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। शुक्रवार रात वह टेम्पो सरधना के दबथुवा गांव निवासी मामा राजकुमार के यहां खड़ा कर देता है। शुक्रवार रात वह मामा के यहां टेम्पो खड़ा करने पहुंचा तो कुछ लोगों ने उसके साथ गाली गलौज कर दी। टेम्पो खड़ा करने से रोकने लगे। विरोध करने ...