गढ़वा, दिसम्बर 26 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। डीसी दिनेश यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसुनवाई के दौरान विभिन्न प्रखंडों से आए 70 से अधिक फरियादियों ने अपनी समस्याओं से डीसी को अवगत कराया। मौके पर रमना प्रखंड के चनाकला गांव निवासी रामचंद्र बियार ने बताया कि सरकार की ओर से मुहैया कराए गई भूमि पर वह पिछले 30 वर्षों से खेती कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। गांव के कुछ दबंग लोग उनकी भूमि को अवैध रूप से बेचने का प्रयास कर रहे हैं। उन्हें लगातार धमकियां दी जा रही हैं। डीसी से हस्तक्षेप कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई व न्याय की गुहार लगाई है। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं, सार्वजनिक वितरण प्रणाली (राशन), सामाजिक सुरक्षा पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, नामांतरण, प्रध...