कौशाम्बी, सितम्बर 17 -- चरवा, हिन्दुस्तान संवाद। चरवा थाने के स्थानीय बाजार में बुधवार दोपहर पैसा वापस न करने पर दबंग ने स्वर्णकार के साथ गाली-गलौज कर उसे गोली मारने की धमकी दी। मोबाइल पर धमकी सुनकर दुकानदार के होश उड़ गए। पीड़ित ने थाने जाकर महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। चरवा कस्बा निवासी हरीश वर्मा ने स्थानीय बाजार में ज्वैलर्स की दुकान खोल रखी है। उसने बताया कि रैयादेह माफी गांव की एक महिला 28 अगस्त को उसकी दुकान पर आई। उसने एक सोने की चैन खरीदने के लिए बतौर एडवांस 19600 रुपये जमा कर दिया जबकि चैन की कीमत 40 हजार रुपये थी। चैन तैयार हो जाने के बाद महिला ने उसे लेने से इनकार कर दिया। चैन न लेने पर हरीश ने महिला से कहा कि 15 सौ रुपये इसकी कारीगरी के कट जाएंगे। उसने बुधवार सुबह...