प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 26 -- बाबा बेलखरनाथ धाम, हिन्दुस्तान संवाद। सोमवार रात घर के बरामदे में सो रहे दलित युवक पर नशे में धुत गांव के दबंग ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। कंधई थाना क्षेत्र के सरवरपुर गांव निवासी मोतीलाल रजक का बेटा कमलेश कुमार रजक बरामदे में सो रहा था। उसी दौरान गांव का एक युवक नशे में धुत होकर धारदार हथियार लेकर पहुंचा और कमलेश पर हमला कर दिया। इससे उसके सिर और हाथ में गंभीर चोट आई। शोर मचाने पर आरोपी युवक हत्या करने की धमकी देते हुए भाग निकला। रात को कमलेश कुमार ने मामले यूपी 112 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस पूछताछ कर लौट गई। आरोप है कि मंगलवार सुबह तहरीर लेकर थाने जा रहा था। तेरहमील सरखेलपुर नहर के पास आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए पीटने के लिए दौड़ा लिया। कमलेश ने गांव के एक व्यक्ति को नामजद करते हुए पुलिस को...