बरेली, जुलाई 18 -- मीरगंज, संवाददाता। टोल प्लाजा के खिरका मोड़ पर तैनात गार्डों से दबंग ने गाली गलौच की। गार्डों ने 112 पुलिस को बुला लिया। इससे नाराज दबंग ने मारपीट की। जिससे पीआरवी पर तैनात सिपाही चोटिल हो गया। गार्ड की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। रोहन प्रताप सिंह निवासी दिवना और दिनेश गंगवार निवासी सिंधौली फतेहगंज पश्चिमी में हाईवे के टोल प्लाजा पर गार्ड हैं। दोनों गुरुवार को 8.25 बजे टोल प्लाजा के नजदीक खिरका मोड़ पर तैनात थे। आरोप है कमल निवासी सतुईया खास ने खिरका मोड़ पर पहुंच कर डयूटी दे रहे दोनों गार्डों से बदतमीजी की। गार्ड ने 112 पर कॉल की। सूचना पर पीआरवी की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। पुलिस बुलाने पर आरोपी ने मारपीट कर हंगामा किया। हंगामा होने पर दूसरे गार्ड मौके पर पहुंच गए। मारपीट में पीआरवी पर तैनात सि...