हमीरपुर, अक्टूबर 27 -- भरुआ सुमेरपुर। ग्राम पंचायत पत्योरा में दबंग के नाली जाम कर देने से दलितों की बस्ती के रास्ते में गंदा पानी भर रहा है। इससे दलितों का चलना-फिरना दूभर हो गया है। प्रधान प्रतिनिधि ने समस्या से पुलिस चौकी इंचार्ज को अवगत कराया है। चौकी इंचार्ज ने सोमवार को समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। पत्योरा निवासी रामकृपाल सोनकर, रोशनी, कौशल, पूनम आदि ने बताया कि गांव के एक दबंग ने ग्राम पंचायत की नाली को जाम कर दिया है। इससे गंदा पानी रास्ते में भर रहा है और आवागमन में तमाम मुसीबतें हैं। सर्वाधिक परेशानी बूढ़े, बीमार, बच्चों को हो रही है। प्रधान प्रतिनिधि अरविंद निषाद ने बताया कि वह समस्या के समाधान के लिए पुलिस चौकी इंचार्ज से वार्ता कर चुके हैं। उन्होंने सोमवार को मौके पर आकर समस्या के समाधान का भरोसा दिया है। उन्होंने बताय...