हापुड़, जनवरी 14 -- चोरी के प्रयास से जुड़े मामले में तमंचा बरामदगी होने के बाद बुरी तरह खफा चल रहे दबंग युवक द्वारा पीडि़त को लगातार धमकी दी जा रही हैं, जिससे खौफजदा होकर पीडि़त ने अपनी सुरक्षा के साथ ही कार्रवाई की गुहार भी लगाई है। मूलरूप से गांव अठसैनी निवासी सलमान गढ़ के मोहल्ला इंदिरा नगर में रहता है, जिसने गांव बदरखा में रहने वाले दबंग युवकों पर लगातार हमले करते हुए जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाकर कोतवाली में तहरीर दी है, जिसमें पुलिस से अपनी सुरक्षा के साथ ही दबंग आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पीडि़त का कहना है कि नौ अक्तूबर को गांव बदरखा के एक दबंग युवक ने उसके घर में चोरी का प्रयास किया था, जिसको लेकर मुकदमा दर्ज कराए जाने पर आरोपी के कब्जे से तमंचा भी बरामद हुआ था। जिसके बाद से दबंग युवक रंजिश ...