मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 12 -- मुजफ्फरनगर। तितावी थाना क्षेत्र के गांव जसोई में एक वर्ग की युवती से शादी करने की खुन्नस में दबंगों ने युवक पर डंडों से हमला कर दिया। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। वायरल वीडियो में एक युवक दो साथियों के साथ खड़ा है। इसी बीच कुछ युवक डंडे लेकर आते है और युवक पर हमला कर देते हैं। उसके साथ खड़े दो युवक जान बचाकर भाग निकलते हैं। हमलावर युवक को नीचे गिराकर डंडे मारते रहते हैं। आसपास के लोगों के आने पर दबंग फरार हो गए। पता चला कि युवक ने दूसरे वर्ग की युवती से शादी की थी। इसी कारण उस पर हमला किया गया। परिजनों ने घायल युवक का अस्पताल ले जाकर उपचार...