रुद्रपुर, दिसम्बर 10 -- किच्छा। बंडीया क्षेत्र में दबंगो ने दो किसानों की भूमि कब्जाने का प्रयास करते हुए मारपीट की। पीड़ित किसानों की तहरीर पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मनीष कुमार गुप्ता पुत्र रमाकान्त गुप्ता निवासी ग्राम आनन्दपुर किच्छा व रमेश यादव पुत्र मुनेश्वर यादव निवासी ग्राम राघवनगर किच्छा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनकी भूमि बंडीया बाईपास पर चक संख्या 252अ, रकबा 0.4486 हेक्टेयर व चक संख्या-242 मिन रकबा 0.4486 हेक्टेयर है। आरोप है कि इस भूमि पर गुरनाम सिंह पुत्र दलीप सिंह, विरेन्द्र सिंह पुत्र गुरनाम सिंह, मनप्रीत सिंह पुत्र श्री गुरनाम सिंह, मनराज सिंह पुत्र जितेन्द्र सिंह निवासी मंड फार्म बंडीया किच्छा व कुलवन्त निवासी खटीमा जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। 16 नवंबर को जब उन्हें इस बात की जा...