गंगापार, जून 6 -- करछना थाना क्षेत्र के नारायणपुर बसही गांव निवासी सत्यम पुत्र नरेंद्र नारायण ने बताया कि गांव के ही एक दबंग द्वारा सार्वजनिक कच्चा रास्ता रोक दिया है। इन लोगों ने पुराने रास्ते पर अपना मकान बनवाया जा रहा है। उनका आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। गांव से बाहर जाने के लिए कोई दूसरा रास्ता नहीं है। पीड़ित ने एसडीएम करछना को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि इन लोगों से रास्ता खाली करवाया जाए और इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...