मैनपुरी, जनवरी 22 -- थाना क्षेत्र के ग्राम रानीपुर में सड़क पर खड़ी डीसीएम हटाने की बात कहने पर दबंगों ने युवक और उसकी कार के चालक पर हमला बोल दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो पीड़ित कोर्ट पहुंच गया। कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने 7 नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ घटना का मुकदमा दर्ज किया है। गोविंद पांडेय पुत्र राजकुमार पांडेय निवासी रानीपुर थाना करहल ने कोर्ट को तहरीर देकर शिकायत की कि 10 दिसंबर 2025 को वह अपनी कार से गांव आ रहा था। गांव के रास्ते पर डीसीएम खड़ी थी। जब उसने डीसीएम हटाने के लिए कहा तो आरोपियों ने गाली गलौज शुरू कर दी और उस पर हमला बोल दिया। उसके साथ जमकर मारपीट की गई। तमंचों से फायरिंग कर उसकी जान लेने की कोशिश की गई। बचाने आए उसके कार के चालक शिवम के साथ भी मारपीट हुई। पुलिस ने घटना की तहरीर दी तो करहल पुलिस ने रिपोर्ट ...