मुरादाबाद, जनवरी 27 -- मझोला थाना क्षेत्र के मोहल्ला सूर्य नगर में दबंगों ने एक युवक और उसके मामा को पीटकर घायल कर दिया। युवक की मां की तहरीर पर पुलिस ने छह नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना मझोला के गागन वाली मैनाठेर निवासी नीलम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका बेटा कपिल अपने मामा पप्पू के साथ 23 को रात करीब 9 बजे सूर्यनगर लाइनपार गए थे। आरोप लगाया कि कृष्णा पब्लिक स्कूल के पास उन दोनों को नरेश शर्मा, रवि, भूपेंद्र, मोहित, मन्नू, कुनाल आदि ने घेर लिया। आरोपियों ने मारपीट कर कपिल और उसके मामा पप्पू को घायल कर दिया। मारपीट की सूचना पाकर मां नीलम अपने परिचित गरिमा शर्मा के साथ मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। आरोपियों ने कपिल की बुलेट मोटर सइाकिल भी तोड़ दी। आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हुई तो आरोपी ...