बदायूं, सितम्बर 12 -- सैदपुर, संवाददाता। वजीरगंज क्षेत्र के कादरनगर गांव में मकान के विवाद के चलते दबंगों ने महिला को आग में झोंकने की कोशिश की। घटना के बाद महिला पिछले एक साल से न्याय के लिए भटक रही है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की, जिस पर पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत की और मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर भी मामला दर्ज कराया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की संवेदनहीनता के कारण अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। 30 अक्टूबर 2024 की दोपहर दबंगों ने अकेली महिला गुड्डू देवी के घर में घुसकर मारपीट की। आरोप है कि उन्होंने लाठी-डंडा और हथियार लेकर महिला को धमकाया और घर में रखे बाजरे के पूरा में आग लगा दी। महिला गंभीर रूप से झुलस गई। पास के लोग दौड़े और उसे आग से बचाया। जब परिवार ने थाने जाकर शिकायत की तो पुलिस ने तहरीर फाड़कर फेंक दी और कार्रवाई करने के ...