लखीमपुरखीरी, अगस्त 26 -- गांव धर्मपुर में पालतू गोवंश द्वारा धान की फसल को नष्ट करने की शिकायत पर आरोपियों ने पीड़ित के परिवार की चार महिलाओं को लाठी डंडे से हमला कर लहू लुहान कर दिया सूचना पर पुलिस में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराकर नामित आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। धर्मपुर निवासी रामकिशोर ने बताया गांव के रामपाल की पालतू गाय आए दिन धान की फसल चरकर नष्ट करती थी। पड़कर बांध कर उन्हें सूचना दी जिससे गुस्सा आए उनके परिवार के रिंकू, पूजा, कुसुमा, अजय ने एक राय होकर उसकी पुत्री ज्योति, साधना, गौरी और पत्नी नीरा को घेरकर लाठी डंडा से हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने इलाज के लिए मोहम्मदी सीएचसी पर भर्ती कराकर सभी नामित आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...