कटिहार, जुलाई 30 -- मनसाही। मनसाही थाना क्षेत्र के बलुआ टोला गांव में बीती रात करीब 11 बजे घर में सो रहे एक युवक को घर से घसीट कर बाहर ले जाकर बुरी तरह पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़ित की पत्नी कुमारी रूपाली ने बताया कि बीती रात जब वह अपने पति के साथ घर पर आराम कर रही थी तभी रात के करीब 11 बजे गांव के ही चार पुरुष एवं एक महिला मेरे घर पर आए और जबरन घर में घुस कर अकारण मेरे बीमार पति कर्मचंद को घसीट कर घर से बाहर ले गए और उसके कपड़े उतार कर जान मारने की नियत से उसकी पिटाई करने लगे। जब पति को बचाना चाहा तो उनलोगों ने मेरी भी पिटाई कर दी। महिला ने बताया कि जब वह जोर जोर से चीखकर बचाओ बचाओ की आवाज लगाई तो आसपास के लोग जुट गए। जिसके बाद सभी आरोपी फरार हो गए। इस संबंध में पीड़िता ने मनसाही थाने में आवेदन देकर इंसाफ की ...