महोबा, अक्टूबर 12 -- महोबा, संवाददाता। दबंगों ने दुकान के नौकर से पान मसाला के लिए 500 रुपये छीनकर मारपीट की इसके बाद में दुकान में घुसकर व्यापारी के साथ मारपीट कर 5220 की नकदी लूट ली। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर जांच करा कार्रवाई की मांग उठाई है। शहर के समद नगर निवासी शिवम श्रीवास ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार को वह रोडवेज के पास खड़ा था तभी दबंग आए और पान मसाला के लिए पांच सौ रुपये छीन लिए। विरोध करने पर मारपीट की। कल्याण नगर निवासी पीड़ित व्यापारी दिनेश गुप्ता ने तहरीर में बताया कि रात्रि दस बजे दबंगों ने दुकान के नौकर के साथ मारपीट की जिसका विरोध करने पर दबंग सीढ़ी लगाकर घर में घुस आए और जमकर उत्पात मचाते हुए मारपीट की। असलहा लेकर आए दबंगों ने मारपीट कर तोड़फोड कर 5220 रुपये छीन लिए। घायल को उपचार के लिए जिला...