अल्मोड़ा, जून 8 -- तहसील के कुंवाली क्षेत्र के अंतर्गत प्राचीन आदि बद्रीनाथ मंदिर मानसखंड माला मिशन में शामिल हो गया है। योजना के तहत अब इस मंदिर का भी जीर्णोद्धार होगा। यह मंदिर पूरे क्षेत्र के लोगों की गहरी आस्था का प्रतीक है। गत दिनों मुख्यमंत्री ने इसके विकास की भी घोषणा कर दी है। विधानसभा सोमेश्वर व तहसील रानीखेत प्राचीन आदि बद्रीनाथ मंदिर का धार्मिक महत्व है। यहां जनेऊ सहित तमाम संस्कार आयोजित किए जाते हैं। मानसखंड मिशन में शामिल होने के बाद अब इस मंदिर का जीर्णोद्धार होगा। सुंदरीकरण और सुधारीकरण के कार्य किए जाएंगे। भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि इससे जहां पर्यटन विकास होगा वहीं रोजगार के द्वार भी खुलेंगे। कुंवाली क्षेत्र भी पर्यटन की दृष्टि से उभरेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मंत्री और क्षेत्रीय विधायक रेखा...