मैनपुरी, जनवरी 14 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रघुनाथपुरम में दबंगों ने दलित युवक को जातिसूचक गालियां दी और जानलेवा हमला किया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दलित उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अमित पुत्र ब्रज सिंह जाटव निवासी रघुनाथपुरम कॉलोनी ने शिकायत की कि वह 12 जनवरी की रात आठ बजे अपने घर के बाहर था। तभी दबंग वहां आए और उसके साथ लाठी डंडों से मारपीट करने लगे। जातिसूचक गालियां दी गई। मारपीट में वह घायल हो गया। पुलिस ने घटना की तहरीर पर आरोपी सूरज, बबलू, महिपाल, इटला, कमल और उनके पांच अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि घटना के बाद आरोपी फरार हो गए हैं। उनकी तलाश क...