मेरठ, जून 11 -- सरधना। दुर्वेशपुर गांव में सोमवार रात दबंगों ने पुरानी रंजिश के चलते घर में घुस के परिवार पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। हमले में एक युवक का हाथ टूट गया, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से एक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पीड़ित पक्ष में थाने में घटना की तहरीर दी है। सितारा पत्नी फरमान ने बताया कि देर रात वह अपने घर में बैठी हुई थी। इसी बीच पड़ोसी दबंग लोग लाठी डंडे लेकर उनके घर में घुस आए। उन्होंने आते ही गाली-गलौज शुरू कर दी। सितारा ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसपर डंडों से हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर उसका पुत्र अनस आया तो आरोपियों ने उसे भी पीटना शुरू कर दिया। इसी बीच परिवार के अन्य लोग भी वहां आ गए। उन्होंने घटना का विरोध जाता है तो आरोपिय...