लखनऊ, दिसम्बर 22 -- लखनऊ। बंथरा के एक गांव में रास्ते में खड़ी गाड़ी हटाने के विवाद दबंग भाइयों व दंपति ने एक परिवार पर हमला कर दिया। आरोपियों ने सभी को बेरहमी से पीट दिया। आरोप है कि एक युवती से अश्लील हरकत की। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसीपी कृष्णानगर रजनीश वर्मा के आदेश पर बंथरा पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 18 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि 19 दिसंबर की शाम बड़ा भाई घर आ रहा था। रास्ते में पिकअप खड़ी देख उसने हटाने को कहा। इसी बात पर बाबूलाल, रजनीश, कुलदीप, रामपाल व उसकी पत्नी गाली-गलौज करने लगे। शोर सुनकर पीड़िता पहुंची और विरोध किया। इसपर आरोपियों ने भाई-बहन पर हमला कर दिया। आरोप है कि आरोपी भाइयों ने पीड़िता के बाल खींचकर पीटना शुरू कर दिया। इसपर पीड़िता ने पिता को जानकारी दी। इसी दौरान आरोप...